कोरोना का म्यूटेशन समूचे विश्व को महामारी ने हिलाकर रख दिया है सरकारें बेवश हैं चिकित्सकमहामारी के बिषय में बिना किसी मजबूत जानकारी के अँधेले में तीर चलाए जा रहे हैं महामारी से संक्रमितों पर जिन औषधियों का प्रयोग जिस लाभ के लिए किया जा रहा है उनसे वह लाभ नहीं मिल पा रहा है संक्रमितों पर उन औषधियों के छोटे बड़े दुष्प्रभाव होते देखे जा रहे हैं |अभी तक चिकित्सा वैज्ञानिकों के द्वारा इतनी बड़ी महामारी के बिषय में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाए जा सके हैं ! महामारी समाप्त कब होगी इसके बिषय में चिकित्सा वैज्ञानिकों के द्वारा जितने भी पूर्वानुमान लगाने का प्रयास किया गया वे सारे गलत निकलते चले गए जितने भी मॉडल पेस किए गए वे केवल तीर तुक्के ...