महामारी विज्ञान की खोज ! महामारी है या विज्ञान को चुनौती ? कोरोना महामारी के समय जहाँ एक ओर महामारी एक देश से दूसरे देश दूसरे से तीसरे चौथे पाँचवें आदि देशों को संक्रमित करती चली जा रही थी | समाज संक्रमित होता चला जा रहा था | महामारी लोगों को मारती जा रही थी लोग मरते जा रहे थे | अस्पताल से श्मशान तक सभी भरे हुए थे | गंगा जी में लाशें तैर रही थीं तो कहीं बिखरी पड़ी थीं | बोरों की तरह शव उठा उठा कर फेंके जा रहे थे |अपने स्वजन संक्रमितों को लोग छूने से बचते देखे जा रहे थे | लोग एक दूसरे को छूने में डर रहे थे | चारों ओर हाहाकार मचा हुआ था |वह समय कितना डरावना था | ऐसे दुखद समय में लोगों ने घर से निकलना मिलना जुलना कहीं आना जाना सब कुछ बिल्कुल बंद कर रखा था | लॉकडाउन लगा दिया ग...