09 May 2020-कोरोना का जवाब विज्ञान है नौटंकीनहीं, महामारी पर गलत साबित हुई केंद्र सरकार see...https://caravanmagazine.in/health/surge-in-covid-cases-proves-centre-wrong-pandemic-response-marked-by-theatrics-not-science-hindi
06 Jun 2020 -गणितीय मॉडल विश्लेषण में खुलासा, मध्य सितंबर के आसपास भारत में कोरोना महामारी हो जाएगी खत्मsee... https://www.amarujala.com/india-news/covid-19-pandemic-may-be-over-in-india-around-mid-september-claims-mathematical-model-based-analysis
18 Jun 2020 -कोविड-19 के लिए केवल गणितीय मॉडल पर नहीं रह सकते निर्भर : Iकोविड-19 महामारी की गंभीरता का अंदाजा लगाने के लिए अपनाए जा रहे बहुत से गणितीय मॉडल भरोसेमंद नहीं हैं।इस तरह के अनुमान के आधार पर नीतिगत फैसले लेना या आगे की योजनाएं बनाना बहुत खतरनाक हो सकता है। इसलिए इनसे बचना चाहिए।यह लेख राजेश भाटिया ने लिखा है। वह डब्ल्यूएचओ के साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल ऑफिस में संचारी रोग विभाग के डायरेक्टर रह चुके हैं।इसकी सह लेखिका आइसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डायरेक्टर प्रिया अब्राहम हैं। लेख में कहा गया है कि भारत में कई गणितीय मॉडल के आधार पर वायरस की गंभीरता का अनुमान लगाया गया है,लेकिन इनमें से कोई सही साबित नहीं हुआ। पहले 100 दिन में यह भी सामने आया कि प्रमाणों के आधार पर बनी रणनीतियां वायरस के प्रसार को रोकने में थोड़े समय ही कारगर रह पाती हैं।see .... https://www.jagran.com/news/national-can-not-depend-only-on-mathematical-model-for-covid-19-icmr-20407523.html
4 Jul 2021-अक्टूबर से नवम्बर के बीच पीक पर होगी तीसरी लहर, दूसरी के मुकाबले कम होगा असर !कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया जाता है, तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर के बीच चरम पर पहुंच सकती है, लेकिन दूसरी लहर के दौरान दर्ज किए गए दैनिक मामलों के आधे मामले देखने को मिल सकते हैं।मनिंद्र अग्रवाल ने यह भी कहा कि यदि वायरस का कोई नया स्वरूप उत्पन्न होता है तो तीसरी लहर तेजी से फैल सकती है। दूसरी लहर का अनुमान नहीं लगा पाने के लिए आलोचना !समिति में आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक अग्रवाल के अलावा आईआईटी हैदराबाद के वैज्ञानिक एम विद्यासागर और एकीकृत रक्षा स्टाफ उप प्रमुख (मेडिकल) लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर भी हैं। इस समिति को कोविड की दूसरी लहर की सटीक प्रकृति का अनुमान नहीं लगाने के लिए भी आलोचना का सामना करना पड़ा था।कोरोनी की तीसरी लहर को लेकर तीन मॉडल !अग्रवाल ने कहा कि तीसरी लहर का अनुमान जताते समय प्रतिरक्षा की हानि, वैक्सीनेशन के प्रभाव और एक अधिक खतरनाक स्वरूप की संभावना को कारक बताया गया है, जो दूसरी लहर की मॉडलिंग के दौरान नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने तीन परिदृश्य बनाए हैं। एक ‘आशावादी’ है। इसमें, हम मानते हैं कि अगस्त तक जीवन सामान्य हो जाता है, और वायरस का कोई नया स्वरूप नहीं होगा। दूसरा ‘मध्यवर्ती’ है। इसमें हम मानते हैं कि आशावादी परिदृश्य धारणाओं के अलावा टीकाकरण 20 प्रतिशत कम प्रभावी है।’’
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/in-the-third-wave-of-kovid-half-the-cases-may-be-reported-in-comparison-to-the-second-wave-said-the-scientist-of-the-government-committee/articleshow/84105353.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/in-the-third-wave-of-kovid-half-the-cases-may-be-reported-in-comparison-to-the-second-wave-said-the-scientist-of-the-government-committee/articleshow/84105353.cms
07 जनवरी 2022, Omicron: भारत में रोजाना आएंगे 10 लाख तक कोरोना केस, IIS ने बताया- कब आएगा पीक और कब होगा खत्म ! भारतीय विज्ञान संस्थान और भारतीय सांख्यिकी संस्थान बेंगलुरु की टीम ने की है.इस स्टडी के मुताबिक, मार्च की शुरुआत से मार्च के अंत तक कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगेंगे. यानी रोजाना आ रहे कोविड संक्रमण के मामलों का ग्राफ नीचे की तरफ जाने लगेगा.https://www.aajtak.in/health/story/omicron-covid-19-variant-3rd-wave-peak-in-india-january-end-early-march-delhi-covid-cases-peak-tlif-1388019-2022-01-07
1 जुल॰2020 - कोरोना कैसे फैला, इसकी सटीक भविष्यवाणी अब तक कोई गणितिय मॉडल नहीं कर पाया: आईसीएमआर प्रमुख see .... https://www.bhaskar.com/happylife/news/how-coronavirus-is-transmitted-indian-council-of-medical-research-icmr-chief-balram-bhargava-127466174.html
31 May 2020 -विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने कोविड-19 संबंधी पूर्वानुमान के लिए गणितीय मॉडल तैयार करने की बनाई योजना !...https://www.amarujala.com/india-news/corona-pandemic-department-of-science-and-technology-plans-to-prepare-mathematical-model-for-forecasting-covid-19
14 SEP 2020-कोविड महामारी और भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का 14 सितम्बर 2020 को लोकसभा और राज्यसभा में स्वतः संज्ञान वक्तव्य !https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1654281
2-5-2021- वैज्ञानिक कोविड-19 के प्रक्षेपवक्र को अंकित करने के लिए सूत्र मॉडल पर काम कर रहे हैं ! https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1715501
30-10-2021- आई आई टी गणितीय मॉडल का चौकाने वाला पूर्वानुमान! भारत में जनवरी तक 140 लाख होंगे कोविड मामले !https://www.livehindustan.com/national/story-shocking-estimates-of-iit-s-mathematical-model-corona-cases-to-be-140-million-in-india-by-january-3597074.html
5-3-2022- पूर्वानुमान मॉडल अल्पकालिक यानी अगले दो-चार हफ्ते के पूर्वानुमान के लिए अच्छा है. लंबे समय के लिए यह भरोसेमंद नहीं है.--https://www.abplive.com/news/india/coronavirus-news-fourth-wave-of-coronavirus-infection-come-in-june-know-experts-reaction-2075031
11- 4-2021- Covid-19 की दूसरी वेव भारत में खत्म होगी या अभी परेशानियां और भी हैं?...https://www.ichowk.in/society/coronavirus-pandemic-when-covid19-second-wave-may-end-in-india/story/1/19881.html
11 May 2021- केंद्र सरकार का सूत्र मॉडल कोविड की दूसरी लहर आंकने में रहा विफल, हर्ड इम्यूनिटी का दावा भी था गलत ! डाउन टू अर्थ ने प्रोफेसर गौतम मेनन से पूछा कि भारत में नोवल कोरोना वायरस की दूसरी लहर का अनुमान लगाने में केंद्र का मॉडल ‘सूत्र क्यों विफल रहा।see ...https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/india-s-sutra-model-failed-to-measure-kovid-s-second-wave-herd-immunity-claims-too-wrong-76858
कोरोना की भविष्यवाणी कर चुके वैज्ञानिक ने बताया, क्यों मारे जाएंगे 16 करोड़ से ज्यादाsee more...https://hindi.news18.com/news/knowledge/epidemiologist-larry-brilliant-interview-on-coronavirus-2950201.html
वैज्ञानिक कोविड-19 के प्रक्षेपवक्र को अंकित करने के लिए सूत्र मॉडल पर काम कर रहे हैंsee more...https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1715501
दुनिया में खत्म होने के करीब पहुंची कोरोना महामारी? WHO चीफ के बयान के मायने समझ लीजिएsee ....https://navbharattimes.indiatimes.com/india/world-health-orgnisation-chief-tedros-adhanom-ghebreyesus-said-covid-end-in-sight-know-corona-cases-in-world-corona-death-update/articleshow/94208055.cms
-------------------------------------------
________________________________________
सर्दियों में कोरोना का खतरनाक वेरिएंट आएगा! डरा रही एक्सपर्ट्स की यह भविष्यवाणीsee ....https://navbharattimes.indiatimes.com/india/whole-new-covid-strain-eu-warns-whether-india-can-also-see-a-surge/articleshow/94001932.cms
________________________________________________________________________________________
_____________________________________________________________
कोरोना थर्ड वेव को लेकर संशय, IIT के वैज्ञानिक का दावा नहीं होगा खतरनाक, एक्सपर्ट पैनल का कुछ और ही है कहना see more...https://www.prabhatkhabar.com/national/manindra-agrawal-iit-kanpur-scientist-said-third-wave-of-coronavirus-is-not-much-dangerous-rjh
qqकोरोना थर्ड वेव को लेकर संशय, IIT के वैज्ञानिक का दावा नहीं होगा खतरनाक, एक्सपर्ट पैनल का कुछ और ही है कहना !see ....https://www.prabhatkhabar.com/national/manindra-agrawal-iit-kanpur-scientist-said-third-wave-of-coronavirus-is-not-much-dangerous-rjh
21 Mar 2022-कोरोना की किसी भी लहर का भारत में नहीं पड़ेगा असर, मास्क पहनने में ढील दे सरकार- विशेषज्ञsee....https://www.jagran.com/news/national-expert-says-no-wave-of-corona-virus-will-effect-in-india-22559504.html
_________________________________________________________________________
जानिए बच्चों के लिए घातक तीसरी लहर की चर्चा कैसे शुरू हुई? आखिर क्यों सरकार, AIIMS और बच्चों के डॉक्टरों ने इससे इनकार किया !see....https://www.bhaskar.com/utility/zaroorat-ki-khabar/news/coronavirus-third-wave-and-children-modi-government-aiims-director-randeep-guleria-128534943.html
17 अप्रैल 2021,प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल द लांसेट की स्टडी ने संसार को गंभीर चिंता में डाल दिया है. द लांसेट में प्रकाशित स्टडी ने उन दावों को चुनौती दी है जिसमें कहा गया था कि कोरोना का वायरस हवा से नहीं फैलता बल्कि सिर्फ ड्रॉपलेट यानी मरीज के छींकने पर मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों से फैलता है. लांसेट की नई स्टडी का दावा है कि कोरोना जिस तरह से फैला है, उतनी तेजी से हवा के जरिये ही कोई वायरस फैल सकता.see ... https://www.aajtak.in/india/news/video/coronavirus-covid-19-lancet-report-primarily-airborne-health-experts-corona-crisis-news-in-hindi-1240573-2021-04-17
02 Oct 2022 -हवा-पानी में कोरोना वायरस का पता लगाएगा सीआरआई कसौलीsee ...सीआरआई कसौली पर्यावरण (हवा) में कोरोना वायरस के फैलने का पता लगाएगा। इसके लिए सीआरआई में पर्यावरण निगरानी केंद्र बनाया गया है।see .....https://www.amarujala.com/shimla/cri-kasauli-will-find-out-the-spread-of-coronavirus-in-the-environment
29 Mar 2020-अफवाहों से रहें सावधान, हवा से नहीं फैल सकता कोरोना वायरस, जानें- WHO ने क्या कहा-see....https://www.jagran.com/news/national-coronavirus-cannot-spread-through-air-beware-of-rumors-20148487.html
1 -6 -2020 -यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर की संक्रामक रोग विभाग की वैज्ञानिक जेनिफर होर्ने ने कहा है कि बारिश का पानी वायरस की सफाई नहीं कर सकता है. इससे वायरस फैलने और पनपने की रफ्तार भी धीमी नहीं होगी ! https://www.aajtak.in/coronavirus/photo/rain-will-increase-corona-covid-19-infection-humid-boost-up-coronavirus-tells-expert-tstr-1077076-2020-06-01-2
देश में जब एक तरफ कोरोना की प्रचंड लहर जारी है, प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल द लांसेट की स्टडी ने संसार को गंभीर चिंता में डाल दिया है. द लांसेट में प्रकाशित स्टडी ने उन दावों को चुनौती दी है जिसमें कहा गया था कि कोरोना का वायरस हवा से नहीं फैलता बल्कि सिर्फ ड्रॉपलेट यानी मरीज के छींकने पर मुंह या नाक से निकलने वाली बूंदों से फैलता है. लांसेट की नई स्टडी का दावा है कि कोरोना जिस तरह से फैला है, उतनी तेजी से हवा के जरिये ही कोई वायरस फैल सकता. देखें वीडियो.
Comments
Post a Comment