Skip to main content

पूर्वानुमानलिंक -1008

9 Jun 2022...तो चीन के वुहान लैब से ही लीक हुआ था कोरोना वायरस! WHO चीफ ने निजी बातचीत में 'कबूला'see....... https://navbharattimes.indiatimes.com/world/britain/world-health-organisation-chief-tedros-adhanom-ghebreyesus-believes-corona-virus-leak-from-wuhan-lab-in-2019-after-accident/articleshow/92320746.cms

____________________-____________________________

2 अप्रैल 2020 को आजतक में प्रकाशित : चीन के वैज्ञानिक का दावा- 4 हफ्तों में कम होंगे कोरोना वायरस के मामले ! चीन के सबसे बड़े कोरोना वायरस एक्सपर्ट ने दावा किया है कि अगले चार हफ्तों में पूरी दुनिया पहले जैसी हो जाएगी. कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आएगी. साथ ही ये भी भविष्यवाणी की है कि चीन में अब कोरोना वायरस का दूसरा हमला नहीं होगा. ये भविष्यवाणी की हैं डॉ. झॉन्ग नैनशैन ने. डॉ.झॉन्ग कोरोना वायरस को लेकर चीन की सरकार द्वार तैनात मुख्य टीम के प्रमुख भी हैं | https://www.aajtak.in/coronavirus/photo/china-top-coronavirus-expert-says-pandemic-will-decline-in-four-weeks-tstr-1046849-2020-04-02

17अप्रैल 2020 को न्यूज 18 में प्रकाशित :गृहमंत्रालय की ओर से किए गए एक आंतरिक सर्वेक्षण में पता चला है कि मई के पहले सप्ताह में कोरोना के मरीजों में काफी तेजी देखने को मिलेगी. हालांकि इसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी |https://newstrack.com/india/covid-19-corona-patients-may-increase-in-first-week-of-may-559660.html
18 अप्रैल 2020 को नवभारत में प्रकाशित:भारत में मई के तीसरे हफ्ते तक ही जोर मारेगा कोरोना, उसके बाद मामले घटने के आसार हैं | इंडिया आउटब्रेक रिपोर्ट' में भारत में कोरोना की कुछ संभावनाओं का अनुमान लगाया गया है,  यह स्टडी ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म प्रोटिविटी और टाइम्स नेटवर्क ने की है।https://navbharattimes.indiatimes.com/india/corona-will-continue-to-be-strong-in-india-till-the-third-week-of-may-after-that-cases-will-decrease/articleshow/75214143.cms

23 अप्रैल 2020 न्यूज 18 में प्रकाशित : विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेड्रोस ए गेब्रेयेसस ने वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि, 'कई देशों में महामारी अभी शुरुआती चरण में है और जहां से महामारी की शुरुआत हुई थी वहां दोबारा मामले दिखने लगे हैं. हमें बहुत आगे जाना है और यह सुनिश्चित करें कि कोई गलती न हो. यह वायरस हमारे साथ लंबे समय तक रहेगा |https://hindi.news18.com/news/world/rest-of-world-who-warns-corona-virus-will-be-with-us-for-long-time-3042733.html 

25 अप्रैल 2020 को आजतक में प्रकाशित: सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन डाटा एनालिसिस के जरिए कोरोना समाप्त होने की भारत समेत 131 देशों के लिए एक अनुमानित तारीख तय की है उसके अनुशार भारत में कोरोनावायरस का असर 26 जुलाई तक पूरी तरह खत्म होने का अनुमान लगाया है. अनुमान के मुताबिक, भारत में 21 मई तक Covid-19 का संक्रमण करीब 97 फीसदी तक कम हो जाएगा और 1 जून तक 99 फीसदी केस कम हो जाएंगे. इसी तरह 26 जुलाई तक भारत कोरोना मुक्त हो जाएगा |https://www.aajtak.in/coronavirus/positive-news-on-corona-virus/story/india-coronavirus-pandemic-end-soon-predicts-sir-epidemic-model-singapore-university-of-technology-and-design-1058131-2020-04-25

25 अप्रैल 2020 को नवभारत में प्रकाशित:भारत में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बने टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने उम्मीद जताई है कि 30 अप्रैल के बाद देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने अब तक के आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए भविष्य के लिए प्रोजेक्शन ग्राफ पेश कर बताया कि 30 अप्रैल तक देश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर होगा और उसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू होगा। https://navbharattimes.indiatimes.com/india/coronavirus-cases-in-india-5-good-and-5-bad-news-in-india-fight-against-covid-19/articleshow/75371683.cms

26 अप्रैल 2020 को हिंदुस्तान में प्रकाशित : कानपुर आईआईटी में फिजिक्स विभाग के प्रोफेसर महेंद्र वर्मा ने अपने सहयोगियों सौम्यदीप चैटर्जी, असद अली, शाश्वत भट्टाचार्या और शादाब आलम की मदद से दुनिया भर के देशों के कोरोना पॉजिटिव मामलों और हुई मौतों के आधार पर गणितीय अध्ययन किया। उन्होंने आकलन के लिए वर्ल्ड मीटर वेबसाइट का सहारा लिया। इससे कई तरह के निष्कर्ष सामने आए हैं। जिसके आधार पर आईआईटी कानपुर ने खुलासा किया है कि भारत जल्द ही कोरोना संकट से उबरेगा | 

27 अप्रैल 2020 को ABP न्यूज में प्रकाशित :को इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने 21 मई से देश से कोरोना संकट खत्म होने की बात कही है ।
7 मई 2020 को  दैनिक जागरण में प्रकाशित: एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जांच नमूने की डाटा का अध्‍ययन करने के बाद यह कहा जा सकता है कि भारत में यह बीमारी जून-जुलाई के महीने में अपने चरम पर होगी।

9 मई 2020 को हिंदुस्तान में प्रकाशित :बिहार के सीनियर डॉक्टरों ने कहा, जून-जुलाई में कोरोना के मरीज बढ़ेंगे नहीं, घटने शुरू होंगे !वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजय कुमार ने कहा कि डॉ. रणदीप गुलेरिया के इस बयान का आधार क्या है,उन्होंने इसके लिए आंकड़े कहाँ से लाये, इसकी कोई जानकारी नही है।

 मई 2020-विशेषज्ञों का दावा: पांच देशों ने देख लिया कोरोना का चरम, भारत में अभी बाकी!

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है, सिर्फ आंकड़ों को देख पूरे देश का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अभी कर्व ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि कुछ देशों में यह नीचे आ चुका है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, कुछ देशों में वायरस का कर्व ग्राफ नीचे जा रहा है जिसमें अमेरिका भी शामिल है।एक सप्ताह की स्थिति पर तैयार रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, इटली, स्पेन, बेल्जियम और नीदरलैंड में कर्व नीचे की ओर आने लगा है। हालांकि ईरान, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, यूके और भारत में अभी यह ऊपर की ओर है। डॉ. गुलेरिया बताते हैं, देश में डबलिंग व संक्रमण दर काफी हद तक नियंत्रण में दिखाई देगी। अभी रोजाना करीब 80 हजार जांच हो रही हैं। कुछ दिन में यह एक लाख से ज्यादा भी होंगी। तब हो सकता है कि रोज आ रहा आंकड़ा और भी ज्यादा हो।एक वैज्ञानिक बताते हैं कि ऐसा नहीं कि कोरोना को समझने में हमसे भूल नहीं हुई। जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन हुआ तो 3-4 दिन बाद तब्लीगी जमात की खबर मिल गई। फिर प्रवासी मजदूरों का पलायन, जो अभी भी चुनौती बना हुआ है।see more...https://www.amarujala.com/india-news/coronavirus-case-news-in-hindi-experts-claimed-five-countries-have-seen-the-peak-of-corona-still-in-india?pageId=1
09 मई 2020-स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जल्द फ्लैट ही नहीं रिवर्स हो जाएगा कोरोना ग्राफ ! अब देसी टेस्टिंग किट से ही होगी जांच! स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरना का ग्राफ जल्द ही न केवल फ्लैट होगा बल्कि रिवर्स भी हो जाएगा। उन्होेंने कहा कि तेज कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग और ज्यादा टेस्ट की वजह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत कई विकसित देशों के मुकाबल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/india/harsh-vardhan-said-soon-corona-graph-would-be-reverse-too-now-all-test-kits-will-be-made-in-india/articleshow/75646327.cms 

14 मई 2020 को आजतक में प्रकाशित: विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर माइकल रेयान ने चेतावनी दी है कि संभव है कोरोना वायरस हमारे साथ ही रहे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि  COVID-19 हमारे आस-पास लंबे समय तक रह सकता है और यह भी हो सकता है कि कभी न जाए |https://www.aajtak.in/lifestyle/photo/who-warns-coronavirus-may-never-go-away-as-new-clusters-emerge-tlif-1067502-2020-05-14-1

25 मई 2022 को अमरउजाला में प्रकाशित: दिल्ली में कोरोना की पहली चार लहरों पर हुआ सर्वे, 10 में से छह संक्रमित पहले से थे किसी बीमारी से पीड़ितsee ---https://www.amarujala.com/delhi/corona-in-delhi-the-situation-of-the-first-four-wave-of-corona-came-to-the-fore-in-delhi-doctors-estimated-through-medical-study

27 मई 2020 को आजतक पर प्रकाशित : कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा ने बताया कि कोरोना वायरस  2021 तक रहने वाला है |https://www.aajtak.in/coronavirus/story/rahul-gandhi-covid19-crisis-health-experts-conversation-coronavirus-johan-giesecke-ashish-jha-1074345-2020-05-27  

1 जून  2020 को ABP न्यूज़ पर प्रकाशित : इटली के टॉप डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपनी क्षमता खो रहा है, इसीलिए अब उतना जानलेवा नहीं रह गया है।जेनोआ के सैन मार्टिनो अस्पताल में संक्रामक रोग प्रमुख डॉक्टर मैट्टेओ बासेट्टी ने ये जानकारी न्यूज एजेंसी ANSA को दी कि बिना वैक्सीन के ही अब कोरोना खत्म हो जाएगा |SEE .. https://www.abplive.com/news/world/italy-top-doctors-claim-amid-corona-crisis-covid-19-virus-is-weakening-1416069  

3 जून 2020 को दैनिक भास्कर में प्रकाशित: खत्म हो रहा कोरोना? मरीजों की कमी से वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता, वैक्सीन ट्रायल के लिए  वॉलेंटियर नहीं मिल रहे !अमेरिका और यूरोप के वैज्ञानिकों का कहना है कि सख्ती से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग लागू होने के बाद मामलों में कमी आई है। ऐसेमें अब यहां वैक्सीन ट्रायल के लिए हॉटस्पॉट की कमी होती जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कमी की वजह से वैक्सीन का ट्रायल प्रभावित हो सकता है।वैक्सीन तैयार कर रही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का कहना है अगर ट्रायल के लिए पर्याप्त वॉलेंटियर नहीं मिले तो इसे रोकना पड़ सकता है | चीन से भी तीन दिन पहले ऐसी ही खबर मिली थी कि वहां भी पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर नहीं मिल रहे। https://www.bhaskar.com/happylife/news/corona-hotspots-not-available-for-vaccine-trials-now-preparing-for-testing-in-mexico-and-brazil-community-infection-centers-127370259.html
6 Jun  2020-सितंबर महीने तक खत्म हो जाएगी भारत में कोरोना महामारी, इस नए रिपोर्ट में दावा !see more...https://zeenews.india.com/hindi/india/corona-virus-comes-to-an-end-in-india-by-september/692009

 6 जून 2020 को नवभारत में प्रकाशित : मध्य सितंबर के आसपास भारत में महामारी खत्म हो जाएगी : गणितीय मॉडल आधारित विश्लेषण !ऑनलाइन जर्नल एपीडेमीयोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित विश्लेषण के अनुशार: कोविड-19 महामारी मध्य सितंबर के आसपास भारत में खत्म हो सकती है.यह रिसर्च स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय (डीजएसएच) में उप निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ अनिल कुमार और डीजीएचएस में उप सहायक निदेशक (कुष्ठ रोग) रूपाली रॉय के द्वारा किया गया  है.|https://navbharattimes.indiatimes.com/india/mathematical-model-based-analysis-will-end-in-india-around-mid-september/articleshow/76237321.cms 
15 जून 2020 को इंडियाडॉटकॉम पर प्रकाशित : पहली लहर में कोरोना नवंबर महीने में होगा अपने चरम पर, रिसर्च का दावा- ICU बेड्स और वेंटिलेटर्स की हो जाएगी कमी! इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा गठित रिसर्च ग्रुप की स्टडी के मुताबिक नवंबर महीने में कोरोना अपने पीक पर होगा !

15 जून 2020- भारतीय वैज्ञानिक का दावा, 21 जून को सूर्यग्रहण पर खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस ! देश और दुनियाँ  में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच चेन्नई के एक वैज्ञानिक ने सूर्यग्रहण और कोरोना वायरस के बीच कनेक्शन का दावा किया है। न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा का दावा है कि पिछले साल 26 दिसंबर 2019 को लगे सूर्यग्रहण का कोरोना वायरस से सीधा संबंध है और आने वाले 21 जून के सूर्यग्रहण के दिन कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा। उनका कहना है कि सूर्यग्रहण के बाद उत्सर्जित विखंडन ऊर्जा (fission energy) के कारण पहले न्यूट्रॉन के कण के संपर्क के बाद कोरोनो वायरस टूट गया है। एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 से कोरोनो वायरस हमारे जीवन को नष्ट करने के लिए आया है। मेरी समझ के अनुसार, 26 दिसंबर को आखिरी सूर्य ग्रहण होनेके बाद डॉ. कृष्णा के मुताबिक, ग्रहों के बीच ऊर्जा में बदलाव के कारण यह वायरस ऊपरी वायुमंडल से उत्पन्न हुआ है। इसी बदलाव के कारण धरती पर उचित वातावरण बना। ये न्यूट्रॉन सूर्य की सबसे अधिक विखंडन ऊर्जा से निकल रहे हैं। न्यूक्लियर फॉर्मेशन की यह प्रक्रिया बाहरी मटेरियल के कारण शुरू हुई होगी, जो ऊपरी वायुमंडल में बायो मॉलिक्यूल और बायो न्यूक्लियर के संपर्क में आने से हो सकता है। बायो मॉलिक्यूल संरचना (प्रोटीन) का म्यूटेशन इस वायरस का एक संभावित स्रोत हो सकता है। सौर मंडल में ग्रहों की स्थिति में बदलाव हुआ है।see more...https://www.jagran.com/news/national-indian-scientist-claims-coronavirus-will-end-on-21-june-solar-eclipse-20393892.html
 
_______    
18 जुलाई 2020 को अमर उजाला में प्रकाशित : पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि कोविड-19 के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय रोग विभागाध्यक्ष रह चुके एवं हावर्ड में अभी अध्यापन कार्य से जुड़े हैं |  
1 अगस्त 2020- को जेनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन समिति की बैठक के बाद चेतावनी दी गई कि कोरोना वायरस महामारी के "लम्बे" वक्त रहने की संभावना है | (लंबे का मतलब क्या समझा जाए कि कुछ वर्षों महीनों या दिनों तक चलेगी .) 
14 अगस्त 2020-कोरोना क्या सर्दी में ज़्यादा क़हर बरपाएगा: दुनिया जहान! see....https://www.bbc.com/hindi/international-53762975
10 अक्टूबर 2020 को नवभारत पर प्रकाशित : नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने दिल्ली सरकार को इस स्तर पर तैयारी करने की सलाह दी है।डॉक्टर पॉल ने कहा कि सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। इस वजह से उन्होंने दिल्ली सरकार को रोज 15 हजार नए मरीजों के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी थी । 
19 अक्टूबर 2020 को आजतक पर प्रकाशित : भारत में सितंबर में आ चुका कोरोना का पीक, फरवरी तक मिल सकती है मुक्ति: समिति !  अगर लॉकडाउन ना होता तो भारत में जून तक 1.40 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हो गए होते. हैदराबाद IIT के प्रोफेसर एम. विद्यासागर ने 'भारत में कोविड-19 (Covid-19) महामारी की प्रगति: लॉकडाउन के प्रभाव और पूर्वानुमान' पर हुई एक स्टडीके बाद ऐसा दावा किया है |https://www.aajtak.in/lifestyle/news/photo/india-reached-corona-virus-peak-in-late-september-crisis-likely-to-end-by-february-tlif-1147681-2020-10-19 
19 अक्टूबर 2020 को आजतक पर प्रकाशित: दक्षिणी भारत वाणिज्य और उद्योग मंडल द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट सौम्या विश्वनाथन ने कहा है कि कोरोना वायरस अभी रहेगा ! एक परिचर्चा में स्वामीनाथन ने कहा, 'हमें अनुशासित व्यवहार के लिए दो साल तक खुद को मानसिक रूप से प्रबल कर लेना चाहिए !
7 फरवरी 2021 को नवभारत में प्रकाशित: ब्लूमबर्ग के वैक्सीन कैलकुलेटर के मुताबिक, उसकी गणना बताती है कि कोरोना वायरस के खात्मे में अभी सात साल का समय और लग सकता है।https://navbharattimes.indiatimes.com/world/asian-countries/israeli-study-shows-pfizer-biontech-vaccine-shot-stops-covid-19-spread/articleshow/81146341.cms
15 मई 2021 को ndtv में प्रकाशित :जिनेवा:विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस की महामारी पिछले साल के मुकाबले इस साल और ज्यादा घातक साबित होगी. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एदानोम गेब्रेससने कहा कि हम कोरोना वायरस की इस महामारी को पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा जानलेवा होता हुआ देख रहे हैं.... https://ndtv.in/india-news/corona-epidemic-will-be-more-deadly-this-year-who-director-general-tedros-adhanom-ghebreyesus-warns-2441970 

                                                                        
                                   कोरोना की पहली लहर का पूर्वानुमान 
1अप्रैल 2020-आगामी 15 दिनों में भारत में तेजी से फैलेगा कोरोना, IIT कानपुर के विशेषज्ञों ने दी चेतावनीsee ...https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/kanpur-corona-virus-spread-rapidly-india-in-next-15-days-iit-kanpur-experts-warn-1-lakh-cases-every-day-cgnt-3543420.html
2अप्रैल 2020-वैज्ञानिकों का अनुमान, देश में अप्रैल के मध्य में चरम पर पहुंच जाएगी कोरोना महामारी की दूसरी लहर !https://www.jagran.com/news/national-covid-cases-in-india-scientists-coronavirus-second-wave-in-india-may-peak-by-mid-april-21520216.html

6 अप्रैल 2020-अगले 30 दिनबेहद क्रिटिकल, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कोरोना पर बड़ा बयान !see more...https://zeenews.india.com/hindi/india/union-health-ministry-warns-about-worst-coronavirus-crisis-in-india-says-next-30-days-are-very-critical/879528

   17 अप्रैल 2020- मई के पहले सप्ताह में बढ़ेंगे कोरोना के मरीज, फिर तेजी से आएगी कमी!गृह मंत्रालयकी ओर से किए गए एक आंतरिक सर्वेक्षण में पता चला है कि मई के पहले सप्ताह में कोरोना के मरीजों में काफी तेजी देखने को मिलेगी. हालांकि इसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी.see more... https://hindi.news18.com/news/nation/corona-patients-will-increase-in-first-week-of-may-then-will-decrease-rapidly-3024058.html 

 18 अप्रैल 2020,भारत में मई के तीसरे हफ्ते तक ही जोर मारेगा कोरोना, उसके बाद मामले घटने के आसार | कोरोना वायरस का प्रकोप भारत समेत पूरी दुनिया में फैला हुआ है। हालांकि मई के तीसरे हफ्ते तक कोरोना के भारत में कमजोर पड़ने के आसार हैं। उसके बाद कोरोना के मामले घटेंगे, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम कितना ऐहतियात बरतते हैं।see more.... https://navbharattimes.indiatimes.com/india/corona-will-continue-to-be-strong-in-india-till-the-third-week-of-may-after-that-cases-will-decrease/articleshow/75214143.cms
23 अप्रैल 2020 - कोरोना का कहरः भारत में कब और कैसे खत्म होगा लॉकडाउन, एक्सपर्ट की राय! जब कोरोना अपने पीक पर होगा तो लॉकडाउन का क्या होगा? ये वो सवाल हैं, जिनका जवाब हर देशवासी जानना चाहता है. मगर ये सवाल जितने आसान हैं, जवाब उतने ही पेचीदा. देश और दुनिया के तमाम एक्सपर्ट और वैज्ञानिकों की नज़र भी इसी सवाल पर है, पर जवाब अलग-अलग तरीक़े से सामने आ रहे हैंsee more...https://aajtak.intoday.in/crime/story/india-corona-covid-19-virus-lockdown-threat-challenge-preparedness-bcg-report-crime-1-1183751.html  

24अप्रैल2020-कोरोना कुछ हफ़्ते में काबू होने की उम्मींद !-स्वास्थ्यमंत्री see more... https://epaper.livehindustan.com/imageview_55941_80472588_4_1_24-04-2020_0_i_1_sf.html
25 Apr 2020-मई से मरने लगेगा कोरोना? जानिए 5 गुड और 5 बैड न्यूज !कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बने टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने उम्मीद जताई है कि 30 अप्रैल के बाद देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/india/coronavirus-cases-in-india-5-good-and-5-bad-news-in-india-fight-against-covid-19/articleshow/75371683.cms
 25 अप्रैल 2020-सिंगापुर यूनिवर्सिटी का दावा- 20 मई तक भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस !हिंदुस्तान से कोरोना वायरस के 20 मई तक खत्म होने का अनुमान है. सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (SUTD) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से जुटाए गए आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद यह दावा किया गया है. SUTD ने यह भी कहा कि भारत के साथ ही अलग-अलग देशों में भी कोरोना वायरस जल्द ही खत्म होने वाला है.see more....https://aajtak.intoday.in/story/india-coronavirus-pandemic-end-soon-predicts-sir-epidemic-model-singapore-university-of-technology-and-design-1-1184554.html
26 अप्रैल 2020 -सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि दुनिया से कोरोन वायरस 9 दिसंबर तक खत्म हो जाएगा. उन्होंने भारत (India) के बारे में भी एक अनुमान लगाते हुए कहा है कि भारत से 26 जुलाई तक कोरोना के पूरी तरह से खत्म होने की संभावना है. see ...https://hindi.news18.com/news/nation/research-claims-corona-virus-will-end-by-9-december-from-world-and-26-july-in-india-3058780.html                                  

26 Apr 2020-आईआईटी कानपुर का खुलासा, भारत जल्द ही कोरोना संकट से उबरेगा
see more...https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-india-will-soon-recover-from-coronavirus-crisis-says-iit-kanpur-3175905.html

7 May 2020-एम्स ने कोरोना को लेकर जारी की चेतावनी, जून-जुलाई में चरमपर पहुंच सकती है बीमारी कोरोना को लेकर एम्‍स के डायरेक्‍टर ने एक सनसनीखेज बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि जून-जुलाई में कोरोना अपने चरम पर होगा। एम्‍स के डायरेक्‍टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जांच नमूने की डाटा का अध्‍ययन करने के बाद यह कहा जा सकता है कि जिस तरह see more...https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-covid-19-is-likely-to-peak-in-june-july-says-aiims-delhi-director-dr-randeep-guleria-20250896.html
9 May 2020-बिहार के सीनियर डॉक्टरों ने कहा, जून-जुलाई में कोरोना के मरीज बढ़ेंगे नहीं, घटने शुरू होंगे
वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अजय कुमार ने कहा कि डॉ. रणदीप गुलेरिया के इस बयान का आधार क्या है, उन्होंने इसके लिए आंकड़े कहां से लाये, इसकी कोई जानकारी नही है। इसे सामान्यीकृत तरीके से सभी पर लागू नहीं किया जा see more... https://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-senior-doctors-said-coronavirus-patients-will-not-increase-in-june-july-will-start-to-decrease-delhi-aiims-director-dr-randeep-guleria-3203171.html 
9 मई 2020-स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जल्द फ्लैट ही नहीं रिवर्स हो जाएगा कोरोना ग्राफ, अब देसी टेस्टिंग किट से ही होगी जांच ! स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरना का ग्राफ जल्द ही न केवल फ्लैट होगा बल्कि रिवर्स भी हो जाएगा। उन्होेंने कहा कि तेज कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग और ज्यादा टेस्ट की वजह से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत कई विकसित देशों के मुकाबल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/india/harsh-vardhan-said-soon-corona-graph-would-be-reverse-too-now-all-test-kits-will-be-made-in-india/articleshow/75646327.cms 
 6 जून 2020 -सितंबर महीने तक खत्म हो जाएगी भारत में कोरोना महामारी, इस नए रिपोर्ट में दावा !see more...https://zeenews.india.com/hindi/india/corona-virus-comes-to-an-end-in-india-by-september/692009
15 जून 2020-पहली लहर में कोरोना नवंबर महीने में होगा अपने चरम पर, रिसर्च का दावा- ICU बेड्स और वेंटिलेटर्स की हो जाएगी कमी!इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा गठित रिसर्च ग्रुप की स्टडी के मुताबिक नवंबर महीने में कोरोना अपने पीक पर होगा see more... https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/coronavirus-peak-in-india-in-mid-november-research-said-ventilators-and-icu-beds-shortage-in-india-4058476/ 
15 जून 2020 -कोरोना नवंबर महीने में होगा अपने चरम पर, रिसर्च का दावा- ICU बेड्स और वेंटिलेटर्स की हो जाएगी कमी!इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा गठित रिसर्च ग्रुप की स्टडी के मुताबिक नवंबर महीने में कोरोना अपने पीक पर होगा see more... https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/coronavirus-peak-in-india-in-mid-november-research-said-ventilators-and-icu-beds-shortage-in-india-4058476/
15 जून 2020 -भारतीय वैज्ञानिक का दावा, 21 जून को सूर्यग्रहण पर खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस !देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच चेन्नई के एक वैज्ञानिक ने सूर्यग्रहण और कोरोना वायरस के बीच कनेक्शन का दावा किया है। न्यूक्लियर और अर्थ साइंटिस्ट डॉ. केएल सुंदर कृष्णा का दावा है कि पिछले साल 26 दिसंबर को लगने वाले सूर्यग्रहण का कोरोना वायरस से सीधा संबंध है और आने वाले 21 जून के सूर्यग्रहण के दिन कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा। उनका कहना है कि सूर्यग्रहण के बाद उत्सर्जित विखंडन ऊर्जा के कारण पहले न्यूट्रॉन के कण के संपर्क के बाद कोरोनो वायरस टूट गया है। एएनआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 से कोरोनो वायरस हमारे जीवन को नष्ट करने के लिए आया है। मेरी समझ के अनुसार, 26 दिसंबर को आखिरी सूर्य ग्रहण होनेके बाद डॉ. कृष्णा के मुताबिक, ग्रहों के बीच ऊर्जा में बदलाव के कारण यह वायरस ऊपरी वायुमंडल से उत्पन्न हुआ है। इसी बदलाव के कारण धरती पर उचित वातावरण बना। ये न्यूट्रॉन सूर्य की सबसे अधिक विखंडन ऊर्जा से निकल रहे हैं। न्यूक्लियर फॉर्मेशन की यह प्रक्रिया बाहरी मटेरियल के कारण शुरू हुई होगी, जो ऊपरी वायुमंडल में बायो मॉलिक्यूल और बायो न्यूक्लियर के संपर्क में आने से हो सकता है। बायो मॉलिक्यूल संरचना (प्रोटीन) का म्यूटेशन इस वायरस का एक संभावित स्रोत हो सकता है। सौर मंडल में ग्रहों की स्थिति में बदलाव हुआ है।see more...https://www.jagran.com/news/national-indian-scientist-claims-coronavirus-will-end-on-21-june-solar-eclipse-20393892.html
 
18 जुलाई 2020-  भारत में 15 सितंबर तक चरम पर पहुंच सकता है कोरोना संक्रमण: विशेषज्ञ !
पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रो. के. श्रीनाथ रेड्डी ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के मामले मध्य सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं !अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में हृदय रोग विभागाध्यक्ष रह चुके एवं हावर्ड में अभी अध्यापन कार्य से जुड़े डॉ. रेड्डी ने कहाsee more.... https://www.amarujala.com/india-news/corona-cases-may-reach-peak-in-mid-september-in-india-says-experts?pageId=1
 
10 अक्टूबर 2020-सर्दियों में रोज 15 हजार नए मरीजों के हिसाब से तैयारी करनी होगी: डॉक्टर पॉल !
नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने दिल्ली सरकार को इस स्तर पर तैयारी करने की सलाह दी है। एनबीटी से डॉक्टर पॉल ने कहा कि सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। see more... https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/in-the-winter-15-thousand-new-patients-have-to-be-prepared-daily-dr-paul/articleshow/78577508.cms
 
19 अक्टूबर 2020- भारत में सितंबर में आ चुका कोरोना का पीक, फरवरी तक मिल सकती है मुक्ति: समिति ! 
 अगर लॉकडाउन ना होता तो भारत में जून तक 1.40 करोड़ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले हो गए होते. हैदराबाद IIT के प्रोफेसर एम. विद्यासागर ने 'भारत में कोविड-19 (Covid-19) महामारी की प्रगति: लॉकडाउन के प्रभाव और पूर्वानुमान' पर हुई एक स्टडी (Coronavirus research) के बाद ऐसा दावा किया है. see more...https://www.aajtak.in/lifestyle/news/photo/india-reached-corona-virus-peak-in-late-september-crisis-likely-to-end-by-february-tlif-1147681-2020-10-19-1
19 अक्टूबर 2020- 2 साल तक कोरोना से राहत नहीं! WHO एक्सपर्ट ने दी ये 3 बातें अपनाने की सलाहWHO !(विश्व स्वास्थ्य संगठन) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या विश्वनाथन को लगता है कि कोरोना वायरस (Corona virus) अभी रहेगा. दक्षिणी भारत वाणिज्य और उद्योग मंडल द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में स्वामीनाथन ने कहा, 'हमें अनुशासित व्यवहार के लिए दो साल तक खुद को मानसिक रूप से प्रबल कर लेना चाहिए,see https://www.aajtak.in/lifestyle/news/photo/be-prepared-for-2-years-of-disciplined-behaviour-to-avoid-corona-virus-says-who-expert-1147784-2020-10-19-2

 
                                        कोरोना की दूसरी लहर
14-8-2020-कोरोना क्या सर्दी में ज़्यादा क़हर बरपाएगा: दुनिया जहान-बीबीसी see .....https://www.bbc.com/hindi/international-53762975
 18-10- 2020-भारत में इस सर्दी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इनकार नहीं कर सकते!ऐसा हो सकता है और हम अब भी वायरस के बारे में सीख रहे हैं-डॉ.वी.के.पॉल ,सदस्य नीति आयोग see ...... https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/special-investigation-who-is-to-blame-for-the-second-wave-of-covid-19-77478 
19-12- 2020-प्रसिद्ध वायरोलॉजिस्ट डॉ.शहीद जमील ने कहा कि मुझे दूसरी लहर की संभावना नहीं लगती है see more ..... https://newstrack.com/india/experts-says-may-not-have-second-wave-of-covid-19-infection-in-india-733913.html
07 फरवरी 2021:ब्लूमबर्ग के वैक्सीन कैलकुलेटर के मुताबिक, उसकी गणना बताती है कि कोरोना वायरस के खात्मे में अभी सात साल का समय और लग सकता है। इस गणना में टीकाकरण की रफ्तार को आधार बनाया गया है।यानी जिस तेजी से दुनियाभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, सबको टीका लगाने में सात साल का वक्त लग जाएगा।see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/world//coronavirus-is-here-to-stay-as-vaccine-calculator-predicts-long-time-to-reach-herd-immunity/articleshow/80730745.cms
26-02- 2021-भारत में संक्रमण की दूसरी लहर की संभावना नहीं है -प्रो मणींद्र अग्रवालsee ...... https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/special-investigation-who-is-to-blame-for-the-second-wave-of-covid-19-77478
8-03 - 2021-हम भारत में कोरोना महामारी के अंतिम दौर में हैं -केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री -डॉ.हर्ष बर्द्धन see ...... https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/special-investigation-who-is-to-blame-for-the-second-wave-of-covid-19-77478 
30-3- 2021-भारत में हालात बद से बदतर हो रहे हैं देश के किसी भी हिस्से को लापरवाह नहीं होना चाहिए रुझान बताते हैं कि वायरस अभी भी बहुत सक्रिय है और हमारे रक्षा तंत्र को भेद सकता है --डॉ.वी.के.पॉल ,सदस्य नीति आयोग see ...... https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/special-investigation-who-is-to-blame-for-the-second-wave-of-covid-19-77478
  1 Apr 2021-कोरोना की दूसरी लहर को लेकर पूरे देश में हालात बिगड़ रहे हैं. कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की चेतावनी चिंता को बढ़ाने वाली है. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं ज्यादा तेज होगा. आईआईटी कानपुर के डिप्टी डायरेक्टर मणीन्द्र अग्रवाल ने गणितीय मॉडल के आधार पर चेतावनी जारी की है.seemore...https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/kanpur-corona-virus-spread-rapidly-india-in-next-15-days-iit-kanpur-experts-warn-1-lakh-cases-every-day-cgnt-3543420.html
मुझे नहीं लगता कि एक दूसरी लहर आएगी

 2 Apr 2021-वैज्ञानिकों का अनुमान, देश में अप्रैल के मध्य में चरम पर पहुंच जाएगी कोरोना महामारी की दूसरी लहर!मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि मई के अंत तक मामले बेहद कम हो जाएंगे। - https://www.jagran.com/news/national-covid-cases-in-india-scientists-coronavirus-second-wave-in-india-may-peak-by-mid-april-21520216.html
06 Apr 2021 -अगले 30 दिनबेहद क्रिटिकल, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कोरोना पर बड़ा बयान !see more...https://zeenews.india.com/hindi/india/union-health-ministry-warns-about-worst-coronavirus-crisis-in-india-says-next-30-days-are-very-critical/879528
9 Apr 2021: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा, अप्रैल के बाद से देश में घटेंगे संक्रमितsee .... https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/iit-professor-manindra-agrawal-gave-statement-on-corona-spread

15 Apr 2021-नितिन गडकरी बोले- '1 महीने के भीतरकितना खतरनाक हो जाएगा कोरोना, कोई नहीं जानता, तैयार रहें लोग'see more...https://navbharattimes.indiatimes.com/state/maharashtra/nagpur/nitin-gadkari-said-that-no-one-know-that-how-corona-will-be-dangerous-in-one-month/articleshow/82086151.cms 

 16 Apr 2021तूफान अभी बाकी: विशेषज्ञों ने चेताया-भारत में रोज निकल सकते हैं पांच लाख नए केस!कोरोना की दूसरी लहर को लेकर महामारी रोग विशेषज्ञों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना महामारी का भयानक प्रकोप अगले महीने दिखेगा। अभी तो इसका पीक आना बाकी है।यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में बॉयोस्टैटिस्टिक्स और महामारी रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी नेकहा कि भारत में कोरोना की स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों का बढ़ना अभी कम नहीं होगा। प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी ने कहा कि यहां हर रोज 5 लाख तक नए केस निकलेंगे। इसके साथ ही तीन से चारहजार लोगों के जान गंवाने जैसी खबरें मिल सकती हैं। वहीं विषाणु वैज्ञानिक डॉ. रवि ने बताया कि वैक्सीन कोई  जादूगर की छड़ी नहीं है, जो एक बार घुमाई और सब ठीक हो गया। हालांकिउन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है। साथ ही वैक्सीनेशन भी आवश्यक है।see .... https://www.amarujala.com/india-news/india-covid-second-wave-will-is-extremally-bad-up-to-5-lakhs-a-da-in-next-month 
17 Apr 2021-लांसेट कोविड-19 कमीशन ने भारत के लिए सनसनीखेज पूर्वानुमान लगाया है. रिपोर्ट में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की सलाह दी गई है. आगे ये भी चेताया गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तब भारत को भयावह स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.लांसेट कोविड-19 कमीशन की तरफ से रिपोर्ट में सनसनीखेज पूर्वानुमान लगाया गया है. रिपोर्ट की प्रारंभिक समीक्षा के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से जुड़ी 1,750 मौत रोजाना हो सकती है और आंकड़ा बढ़ कर जून के पहले सप्ताह तक 2,320 रहने का अनुमान लगाया गया है.see more...https://www.abplive.com/news/india/india-may-witness-these-daily-coronavirus-deaths-by-june-first-week-lancet-1902593 
 
26 Apr 2021-आईआईटी के वैज्ञानिकों ने अपने पूर्वानुमान में संशोधन करते हुए गणितीय मॉडल के आधार पर अब कहा है कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान एक्‍ट‍िव 14 से 18 मई के बीच चरम पर पहुंचकर 38-48 लाख हो सकती है see .... https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/covid-19-to-be-at-peak-between-14-and-18-may-in-india-number-of-active-patients-could-be-38-48-lakhs-iit-scientists-4616598/ 
-5-2021 - कोरोना की दूसरी लहर के पीक की सटीक भविष्यवाणी मुश्किल, भारतीय वैज्ञानिकों का दावाsee more...https://www.jagran.com/news/national-could-not-predict-exact-nature-of-covid19-second-wave-in-india-group-of-scientists-working-on-mathematical-models-21609130.html
8 -5-2021 - प्रद्मश्री से नवाजे जा चुके प्रो. माणिंद्र अग्रवाल लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का एनालिसिस कर रहे हैं. IIT कानपुर के इस प्रोफेसर का दावा है कि जुलाई तक कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काफी कम हो जाएगा.और समाप्त हो जाएगी दूसरी लहर,see ......https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/trending-news/iit-kanpur-professor-manindra-agarwal-analysis-of-second-covid-wave-end-gave-three-tips-to-avoid-third-wave/897124


8 मई 2021 -जुलाई में खत्म होगी दूसरी लहरप्रोफेसर ने बताया कब खत्म होगी कोरोना की दूसरी लहर, !प्रद्मश्री से नवाजे जा चुके प्रो. माणिंद्र अग्रवाल लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का एनालिसिस कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर के खत्म होने का समय बताया है.https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/trending-news/iit-kanpur-professor-manindra-agarwal-analysis-of-second-covid-wave-end-gave-three-tips-to-avoid-third-wave/897124
 
22 June 2021 तफ्तीश: कोविड-19 की दूसरी लहर के लिए दोषी कौन?भारत में कहर बरपाने वाली कोविड-19 की दूसरी लहर के क्या कारण रहे? हमने शुरुआती संकेतों को कैसे नजरअंदाज कर दिया? और हम अब भी सबक सीखने को तैयार क्यों नहीं हैं?... https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/Special-Investigation-Who-is-to-blame-for-the-second-wave-of-Covid-19-77478
   23 June 2021 कोरोना की पहली लहर के डेटा को कमतर आंकने की गलती, हुआ ये नुकसान।... https://www.aajtak.in/science/photo/covid-19-first-wave-data-underestimated-pandemic-infections-tstr-1277730-2021-06-23-1 
11 May 2021केंद्र सरकार का सूत्र मॉडल कोविड की दूसरी लहर आंकने में रहा विफल, हर्ड इम्यूनिटी का दावा भी था गलत!डाउन टू अर्थ ने प्रोफेसर गौतम मेनन से पूछा कि भारत में नोवल कोरोना वायरस की दूसरी लहर का अनुमान लगाने में केंद्र का मॉडल ‘सूत्र क्यों  विफल रहा। https://www.downtoearth.org.in/hindistory/health/communicable-disease/india-s-sutra-model-failed-to-measure-kovid-s-second-wave-herd-immunity-claims-too-wrong-76858                                           
 कोरोना की तीसरी लहर   
   1 मई 2021- कोरोना की तीसरी लहर या किसी और महामारी के लिए भारत कितना है तैयार ? see more... https://www.bbc.com/hindi/india-56956466  

25 जून 2021फैक्ट चेक: क्या IIT कानपुर की भविष्यवाणी के मुताबिक 15 जुलाई तक भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी?see .... https://hindi.oneindia.com/fact-check/did-iit-kanpur-predict-that-3rd-wave-of-coronavirus-will-hit-india-by-july-15-625337.html?story=1
 31 
August  2021-कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर ने नई स्टडी जारी कर अक्टूबर अंत या नवंबर पहले सप्ताह तक तीसरी लहर आने की संभावना जताई है।see more...https://www.patrika.com/kanpur-news/iit-professor-apprehension-third-wave-by-end-of-october-from-new-study-7039943/
13  Jan 2022-फरवरी में अपने चरम पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, एक दिन में आ सकते हैं करीब आठ लाख मामले-see https://www.punjabkesari.in/national/news/national-news-punjab-kesari-delhi-corona-third-wave-iit-kanpur-1525625   
16 Jan 2022-मुंबई और दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर है. 15 फरवरी से मामले कम हो सकते हैं.https://www.dnaindia.com/hindi/india/photo-gallery-delhi-mumbai-coronavirus-covid-case-peak-iit-kanpur-study-pandemic-4006020/delhi-maen-peak-para-haai-covid-19-kaesa-4006021
22 Jan 2022- कानपुर के प्रोफेसर की भविष्यवाणी, जानिए कब आएगा कोरोना का पीक और कब से कम होंगे केस !प्रोफेसर मणींद्र ने फरवरी में कोरोना का पीक आने का दावा किया था. लेकिन तेजी से फैलते कोरोना के बाद उन्हें अपनी पिछली भविष्यवाणी में सुधार करना पड़ाsee ....https://www.abplive.com/states/up-uk/iit-kanpur-professor-manindra-agrawal-prediction-about-third-wave-of-corona-in-india-2044151
15 Feb 2022-मार्च के बाद भारत में खत्म हो जाएगी कोरोना की महामारी,जानें तीसरी लहर के आंकड़ों पर विशेषज्ञों की राय...https://www.jagran.com/news/national-will-the-covid-19-pandemic-end-after-march-know-the-opinion-of-experts-on-the-third-wave-figures-22466939.html
28 Feb 2022कोरोना की चौथी लहर के बाद महामारी खत्म होने की उम्मीद, डॉक्टर ने बताया कब तक पहनना है मास्क......https://www.livehindustan.com/lifestyle/story-corona-health-expert-told-will-covid-will-end-after-omicron-also-speak-about-booster-and-second-dose-5921309.html
 ------------------------------------------------------
  5 मई 2021केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन की चेतावनी- कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, इसे टाला नहीं जा सकता!अभी ये कहना मुश्किल है कि ये कब आएगी और कैसे प्रभावित करेगी..https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/third-covid-19-wave-inevitable-government-principal-scientific-advisor-k-vijay-raghavan-warns-4641402/ 
2 Jun 2021-दूसरी लहर जितनी ही घातक होसकती है कोरोना की तीसरी लहर !see ....https://www.timesnowhindi.com/india/article/sbi-ecowrap-says-third-wave-of-corona-could-be-just-as-severe-as-second-wave/348931
 25 जून 2021-फैक्ट चेक: क्या IIT कानपुर की भविष्यवाणी के मुताबिक 15 जुलाई तक भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी?see .... https://hindi.oneindia.com/fact-check/did-iit-kanpur-predict-that-3rd-wave-of-coronavirus-will-hit-india-by-july-15-625337.html?story=1
8 मई 2021-प्रद्मश्री से नवाजे जा चुके IIT कानपुर के प्रोफेसर . माणिंद्र अग्रवाल लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़ों का एनालिसिस कर रहे हैं. IIT कानपुर के इस प्रोफेसर का दावा है किअक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर देश में शुरू हो जाएगी.प्रोफेसर माणिंद्र अग्रवाल का कहना है कि हो सकता है कोरोना की तीसरी लहर सामान्य हो, लेकिन यह कई चीजों पर निर्भर करता है. इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों को अपनी तैयारियां पुख्ता रखनी चाहिए. देश को अपनी ओर से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए. see ......https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/trending-news/iit-kanpur-professor-manindra-agarwal-analysis-of-second-covid-wave-end-gave-three-tips-to-avoid-third-wave/897124
 24 Jul 2021  विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसने दस्तक दे दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुखिया टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अपने शुरुआती दौर में है।...... https://www.livehindustan.com/topic/coronavirus-third-wave
 2-अगस्त-2021 - तीसरी लहर इसी महीने, अक्टूबर में होगा पीक....IIT हैदराबाद-कानपुर के एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट -https://www.aajtak.in/india/news/story/corona-third-wave-in-india-likely-this-month-may-peak-in-october-says-experts-ntc-1302019-2021-08-02
 23 Aug 2021-नहीं आएगी Corona की तीसरी लहर,कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रो मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि बच्चों के लिए घातक करार दी जा रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की अब आशंका नहीं के बराबर है.see ..... https://www.newsnationtv.com/india/news/good-news-no-third-wave-of-corona-epidemic-204532.html

30अगस्त2021 -आईआईटी-कानपुर के वैज्ञानिक मानिंद्र अग्रवाल का. कहना है भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अक्टूबर अंत या नवंबर पहले सप्ताह तक तीसरी लहर पीक पर पहुँचने की संभावना जताई है। वायरस का अगर कोई नया वैरिएंट नहीं आया तो इसकी तीव्रता खतरनाक नहीं होगी.see ....https://www.prabhatkhabar.com/national/manindra-agrawal-iit-kanpur-scientist-said-third-wave-of-coronavirus-is-not-much-dangerous-rjh
30-Aug-2021-कोरोना थर्ड वेव को लेकर संशय IIT के वैज्ञानिक का दावा नहीं होगा खतरनाक, एक्सपर्ट पैनल का कुछ और ही है कहना |.... https://www.prabhatkhabar.com/national/manindra-agrawal-iit-kanpur-scientist-said-third-wave-of-coronavirus-is-not-much-dangerous-rjh

30अगस्त2021 -गृहमंत्रालय की कमेटी ने तीसरी लहर को बताया है खतरनाक !गृहमंत्रालय की एक कमेटी ने पीएमओ को एक रिपोर्ट सौंपा है जिसके अनुसार कोरोना की तीसरी लहर देश में खतरनाक तरीके से फैल सकती है और इसके प्रभाव में बच्चे और युवा ज्यादा आ सकते हैं. रिपोर्ट में बच्चों के इलाज के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है.see....https://www.prabhatkhabar.com/national/manindra-agrawal-iit-kanpur-scientist-said-third-wave-of-coronavirus-is-not-much-dangerous-rjh

4 Dec 2021आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र का दावा: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने अपनी स्टडी के आधार पर दावा किया है कि तीसरी लहर जनवरी में शुरू हो जाएगी। फरवरी में इसका पीक रहेगा!see more... https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/iit-professor-manindra-claims-third-wave-of-corona-will-come-in-january
 
18 Dec 2021कोविड सुपरमाडल समिति ने तीसरी लहर की भविष्यवाणी की, जानें कितनी
घातकहोगी !समिति के प्रमुख विद्यासागर ने कहा कि ओमिक्रॉन के चलते देश में कोरोना की तीसरी लहर आएगी लेकिन ये दूसरी लहर की तुलना में कम प्रभावी होगी. उन्होंने न्यूज see ....   https://www.aajtak.in/india/news/story/covid-supermodel-panel-says-omicron-driven-third-wave-in-india-likely-to-peak-in-starting-of-the-year-ntc-1376223-2021-12-18
18 दिसंबर 2021 तीसरी कोविड लहर का सामना कर रहा भारत, फरवरी में चरम पर होगा संक्रमण !.... https://www.bhaskarhindi.com/national/news/study-says-india-facing-third-covid-wave-infection-will-peak-in-february-324215
22 दिसंबर 2021- तीसरी कोविड लहर का सामना कर रहा भारत, फरवरी में चरम पर होगा संक्रमण !
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच, भारत में दिसंबर के मध्य से कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है और यह अगले साल फरवरी में अपने चरम पर पहुंच सकती है।आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर एम. विद्यासागर और आईआईटी कानपुर के मनिंदा अग्रवाल के अनुसार, दैनिक तौर पर मामले बढ़ने की उम्मीद है,गणित और सांख्यिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, सुभरा शंकर धर ने पेपर में लिखा है, रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर दिसंबर 2021 के मध्य में शुरू होगी और मामले फरवरी 2022 की शुरुआत में चरम पर होंगे।यह अनुमान आईआईटी हैदराबाद और कानपुर की एक संयुक्त टीम के नेतृत्व में एक अलग अध्ययन सूत्र मॉडल पर आधारित है,see
.... https://www.bhaskarhindi.com/national/news/study-says-india-facing-third-covid-wave-infection-will-peak-in-february-324215

25दिसंबर 2021-आइआइटी कानपुर की एक रिसर्च टीम ने बताया है कि 3 फरवरी 2022 को कोरोना की तीसरी लहर आएगी. इस बीच डॉक्टरों ने दी चेतावनी है कि अगर अभी ओमिक्रॉन को नहीं रोका तो आने वाले दिनों में फिर मचेगी तबाही.!शोधकर्ताओं ने’ गॉजियन मिक्सचर मॉडल नाम के एक स्टेटिस्टिकल टूल का इस्तेमाल किया है. इसकी स्टडी में बताया गया है कि कोरोना की भारत में प्रारंभिक अवलोकन तिथि या (Initial Observation Date) 30 जनवरी 2020 है जब यहां कोविड-19 का पहला आधिकारिक मामला सामने आया था. इसलिए 15 दिसंबर 2021 से एक बार फिर कोरोना के केस फिर से बढ़ना शुरू हो रहे हैं और तीसरी लहर का पीक 3 फरवरी 2022 दिन गुरुवार को हो सकता है. रिसर्चर्स के मुताबिक, इस दिन कोरोना के सबसे अधिक केस दर्ज किए जा सकते हैं.see .. https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/omicron-in-india-1000-cases-within-3-weeks-1million-in-2-months-if-not-prevent-coronavirus-third-wave-will-come-in-february-5154513/
19 -जुलाई -2021 - IIT कानपुर के प्रो. माणिंद्र अग्रवाल ने तीसरी लहर अक्टूबर -नवंबर 2021 में आने की बात कही है । इसका प्रभाव दूसरी लहर से कम होगा see .... https://hindi.webdunia.com/coronavirus/iit-professor-claims-third-wave-may-come-between-october-november-121071900096_1.html
 24 Jul 2021  विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसने दस्तक दे दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुखिया टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अपने शुरुआती दौर में है।...... https://www.livehindustan.com/topic/coronavirus-third-wave
 2-अगस्त-2021 - तीसरी लहर इसी महीने, अक्टूबर में होगा पीक....IIT हैदराबाद-कानपुर के एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट -https://www.aajtak.in/india/news/story/corona-third-wave-in-india-likely-this-month-may-peak-in-october-says-experts-ntc-1302019-2021-08-02
23 Aug 2021-नहीं आएगी Corona की तीसरी लहर,कानपुर आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक और पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रो मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि बच्चों के लिए घातक करार दी जा रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की अब आशंका नहीं के बराबर है.see ..... https://www.newsnationtv.com/india/news/good-news-no-third-wave-of-corona-epidemic-204532.html
23 Aug 2021-आइआइटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो मणींद्रअग्रवाल (IIT Professor Manindra Agrawal) का कहना है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका अब न के बराबर है। उन्होंने इसकीमुख्य वजह बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन का होना बताया है।https://www.patrika.com/lucknow-news/iit-kanpur-coronavirus-third-wave-ends-till-october-in-uttar-pradesh-7024483/
 31August  2021आईआईटी के प्रोफेसर ने नई स्टडी जारी कर अक्टूबर अंत या नवंबर पहले सप्ताह तक तीसरी लहर आने की संभावना जताई है।see more...https://www.patrika.com/kanpur-news/iit-professor-apprehension-third-wave-by-end-of-october-from-new-study-7039943/
 
4 Dec 2021आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र का दावा: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने अपनी स्टडी के आधार पर दावा किया है कि तीसरी लहर जनवरी में शुरू हो जाएगी। फरवरी में इसका पीक रहेगा!see more... https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/iit-professor-manindra-claims-third-wave-of-corona-will-come-in-january
 
22 दिसंबर 2021- तीसरी कोविड लहर का सामना कर रहा भारत, फरवरी में चरम पर होगा संक्रमण !ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच, भारत में दिसंबर के मध्य से कोविड-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है और यह अगले साल फरवरी में अपने चरम पर पहुंच सकती है।आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर एम. विद्यासागर और आईआईटी कानपुर के मणींद्र अग्रवाल के अनुसार, दैनिक तौर पर मामले बढ़ने की उम्मीद है,गणित और सांख्यिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, सुभरा शंकर धर ने पेपर में लिखा है, रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर दिसंबर 2021 के मध्य में शुरू होगी और मामले फरवरी 2022 की शुरुआत में चरम पर होंगे।यह अनुमान आईआईटी हैदराबाद और कानपुर की एक संयुक्त टीम के नेतृत्व में एक अलग अध्ययन सूत्र मॉडल पर आधारित है,see
.... https://www.bhaskarhindi.com/national/news/study-says-india-facing-third-covid-wave-infection-will-peak-in-february-324215
1 Jan 2022-फरवरी में पीक पर पहुंच सकता है ओमिक्रोन वेरिएंट, जानिए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने क्यों किया ये दावा !उन्होंने दावा किया है कि फरवरी में ओमिक्रोन का पीक होगा, लेकिन मरीजों की संख्या न तो अधिक होगी और न ही मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की नौबत आएगी। उसके बाद फरवरी के बाद ओमिक्रोन की लहर धीर-धीरे कम होने लगेगी।see ... https://www.outlookhindi.com/country/india/claims-iit-kanpur-professor-omicron-variant-may-reach-peak-in-february-64408 
9 जनवरी 2022-कोरोना महामारी: 1-15 फरवरी के बीच आ सकता है तीसरी लहर का पीक- प्रेस रिव्यू see ...https://www.bbc.com/hindi/india-59925981
10 जनवरी 2022-कोरोना थर्ड वेव पर भविष्यवाणी! दिल्ली में रोज आ सकते हैं 60,000 केस, पीक का टाइम भी जान लीजिए!see .... https://navbharattimes.indiatimes.com/india/third-wave-india-prediction-delhi-mumbai-peak-of-60000-corona-cases-daily/articleshow/88805014.cms                                                   
10 Jan 2022मणींद्र अग्रवाल की माने तो उत्तर प्रदेश में जिस तरह से केस बढ़ रहे है वो आने वाले कुछ दिनों में स्थिति को और खतरनाक बना सकते हैं. ओमिक्रोन बहुत तेजी से खतरनाक हो रहा है.https://www.abplive.com/states/up-uk/professor-manindra-agarwal-iit-kanpur-say-cases-rise-in-up-make-situation-dangerous-ann-2035424
 .10 Jan 2022-कोरोना थर्ड वेव पर भविष्यवाणी! दिल्ली में रोज आ सकते हैं 60,000 केस, पीक का टाइम भी जान लीजिए! https://navbharattimes.indiatimes.com/india/third-wave-india-prediction-delhi-mumbai-peak-of-60000-corona-cases-daily/articleshow/88805014.cms
10 Jan 2022-कोरोना थर्ड वेव पर भविष्यवाणी!भारत में पीक कब आएगा ?IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि पूरे भारत के लिए फिलहाल डेटा नहीं है लेकिन हम अनुमान लगा रहे हैं कि इस महीने के आखिर या अगले महीने की शुरुआत तक पीक आ सकता है। उन्होंने कहा कि इस समय पैरामीटर वैल्यूज लगातार बदल रहे हैं, ऐसे में सटीक रूप से नहीं कहा जा सकताsee .... https://navbharattimes.indiatimes.com/india/third-wave-india-prediction-delhi-mumbai-peak-of-60000-corona-cases-daily/articleshow/88805014.cms

13  Jan 2022-फरवरी में अपने चरम पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, एक दिन में आ सकते हैं करीब आठ लाख मामले-see https://www.punjabkesari.in/national/news/national-news-punjab-kesari-delhi-corona-third-wave-iit-kanpur-1525625   
 14जनवरी 2022-संयुक्तराष्ट्र रिपोर्ट का दावा :भारत में  तीसरी लहर में बरपेगा दूसरी लहर की तरह का कहर !see.... https://www.tv9hindi.com/india/united-nations-report-covid-19-delta-variant-recorded-2-lakhs-deaths-in-second-wave-similar-situations-can-arise-again-1007625.html 

16 Jan 2022-मुंबई और दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर है. 15 फरवरी से मामले कम हो सकते हैं.https://www.dnaindia.com/hindi/india/photo-gallery-delhi-mumbai-coronavirus-covid-case-peak-iit-kanpur-study-pandemic-4006020/delhi-maen-peak-para-haai-covid-19-kaesa-4006021
17 Jan 2022-कोरोना की तीसरी लहर दो दिन बाद 19 जनवरी को ही चरम पर होगी। इसके साथ ही देश में 23 जनवरी को यह लहर चरम पर हो सकती है। इसके कुछ दिनों में ही संक्रमण की रफ्तार तेजी से घटनी भी शुरू हो जाएगी और मार्च में खत्म हो सकती है।see ...https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-kanpur-iit-professor-manindra-agarwal-told-that-the-corona-virus-third-wave-will-peak-in-uttar-pradesh-on-19-january-and-india-23-january-jagran-special-22390455.html

22 Jan 2022- कानपुर के प्रोफेसर की भविष्यवाणी, जानिए कब आएगा कोरोना का पीक और कब से कम होंगे केस !प्रोफेसर मणींद्र ने फरवरी में कोरोना का पीक आने का दावा किया था. लेकिन तेजी से फैलते कोरोना के बाद उन्हें अपनी पिछली भविष्यवाणी में सुधार करना पड़ाsee ....https://www.abplive.com/states/up-uk/iit-kanpur-professor-manindra-agrawal-prediction-about-third-wave-of-corona-in-india-2044151
15 Feb 2022-मार्च के बाद भारत में खत्म हो जाएगी कोरोना की महामारी, जानें तीसरी लहर के आंकड़ों पर विशेषज्ञों की राय...............https://www.jagran.com/news/national-will-the-covid-19-pandemic-end-after-march-know-the-opinion-of-experts-on-the-third-wave-figures-22466939.html
 27 Feb 2022-इससे पहले आईआईटी कानपुर की स्टडी में भविष्यवाणी की गई थी कि भारत में तीसरी लहर फरवरी की शुरुआत में आएगी इसके बाद केसेज कम होने लगेंगे।MedRxiv में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, यह आंकड़े दिसंबर में ही पब्लिश हो गए थे। see....https://www.livehindustan.com/lifestyle/story-corona-fourth-wave-will-arrive-in-june-22-tells-iit-kanpur-researchers-released-statics-about-covid-new-variants-5913615.html
 8 -Mar-2022-विभिन्न वायरोलॉजिस्ट और अन्य लोगों की भविष्यवाणी  "कोरोना की कोई तीसरी लहर नहीं होगी |" इसके विषय में ICMR के पूर्व डायरेक्टरप्रख्यात वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन ने  बताया कि कोरोना की तीसरी लहर Omicron वेरिएंट पर आधारित थी. किसी ने भी इसकी भविष्याणी नहीं की थी, और यह धारणा कि कोरोना की कोई तीसरी लहर नहीं होगी, उस समय मौजूदा वेरिएंट पर आधारित थी.see ....https://www.zeebiz.com/hindi/india/no-fourth-wave-of-covid-19-will-occur-in-india-icmr-former-director-claim-corona-virus-latest-update-76174
24 Apr 2022 घबराएं नहीं... आम वायरल जैसा ही है इस बार तीसरी लहर का कोरोना।... https://navbharattimes.indiatimes.com/other/sunday-nbt/just-life/dont-worry-new-coronavirus-variants-are-like-normal-viral/articleshow/91046437.cms                                
--------------------------------------
 
                   कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी-
12 फरवरी 2022:- 2022 में बेहतर होंगे हालात, लेकिन कोरोना के अंत की भविष्यवाणी सही नहींः WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथनका मानना है कि कोरोनोवायरस की उत्पत्ति का पता लगाने में अभी लंबे समय तक प्रयास करने की जरूरत होगी see more.. https://hindi.news18.com/news/world/who-warning-the-dreadful-period-of-corona-epidemic-may-come-again-4005745.html
27-फरवरी-2022  IIT Kanpur के वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में कोविड की अगली यानी चौथी लहर 22 जून के आसपास आएगी जो कि 24 अक्टूबर तक चलेगी   कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी-  ..... https://www.livehindustan.com/lifestyle/story-corona-fourth-wave-will-arrive-in-june-22-tells-iit-kanpur-researchers-released-statics-about-covid-new-variants-5913615.html 
28 Feb 2022-कानपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानआइआइटी के गणित और सांख्यिकीय विभाग से संबंधित गणित और सांख्यिकीय विभाग के शोधकर्ता वैज्ञानिकों ने गासियन वितरण प्रणाली के आधार पर आंकलन करके चौथी लहर आने का पूर्वानुमान बताया है। डा. शलभ के मुताबिक सांख्यिकीय गणना के आधार पर सामने आया है कि भारत में कोविड 19 की चौथी लहर प्रारंभिक डाटा मिलने की तिथि से 936 दिन बाद आ सकती है। चूंकि प्रारंभिक डाटा 30 जनवरी 2020 को सामने आया था, लिहाजा चौथी लहर 22 जून 2022 से शुरू होने के आसार हैं। यही नहीं चौथी लहर 23 अगस्त को अपने चरम पर पहुंच सकती है और 24 अक्टूबर को समाप्त हो सकती है।see .... https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-corona-virus-latest-news-when-will-covid-4th-wave-come-in-india-iit-kanpur-scientists-given-prediction-in-research-jagran-special-22505267.html 

 28 Feb 2022कोरोना की चौथी लहर के बाद महामारी खत्म होने की उम्मीद, डॉक्टर ने बताया कब तक पहनना है मास्क......https://www.livehindustan.com/lifestyle/story-corona-health-expert-told-will-covid-will-end-after-omicron-also-speak-about-booster-and-second-dose-5921309.html

03-मार्च -2022-लुधियाना के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) ने कोरोना की चौथी लहर को लेकर भविष्यवाणी की है। सीएमसीएच ने उपलब्ध डेटा के आधार पर कहा कि मई के आरंभ में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना है और यह लगभग 6 सप्ताह तक बनी रह सकती है।see more...https://hindi.oneindia.com/news/india/corona-s-fourth-wave-may-come-in-early-may-will-be-present-for-6-weeks-667506.html?story=1

  05-मार्च -2022-जून में कोरोना की चौथी लहर आएगी? जानिए विशेषज्ञों ने अध्ययन में क्यों उठाए सवाल !महामारी विशेषज्ञ और वाशिंटन और नयी दिल्ली स्थित सेंटर फॉर डीसीज डायनेमिक्स, इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी के निदेशक रमणन लक्ष्मीनारायण का रुख है कि संभव है कि नई छोटी लहरें आ सकती हैं कि लेकिन आईआईटी कानपुर का पूर्वानुमान स्पष्ट नहीं है।अमेरिका के मिशिगन विश्वविद्यालय में वैश्विक स्वास्थ्य के प्रोफेसर मुखर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘मैं पूर्वानुमान पर विश्वास नहीं करता। मेरे अनुभव के मुताबिक पूर्वानुमान मॉडल अल्पकालिक यानी अगले दो-चार हफ्ते के पूर्वानुमान के लिए अच्छा है। लंबे समय के लिए यह भरोसेमंद नहीं है। क्या कोई दिवाली के समय ओमीक्रोन का पूर्वानुमान लगा सकता था? हमें अतीत के आधार पर ज्ञान के प्रति कुछ विनम्रता रखनी चाहिए।’’see .....https://www.indiatv.in/india/national/coronavirus-4th-wave-india-know-what-experts-said-while-questioning-the-forecasting-study-2022-03-05-838456  
 
8 मार्च 2022-अमेरिकी विश्व विद्यालय के प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी ने उठाए सवाल !कहा की आई आई टी कानपुर द्वारालगाया गया पूर्वानुमान आंकड़ा ज्योतिष है। ... https://www.tv9hindi.com/knowledge/fourth-wave-of-covid-in-june-or-not-experts-raised-questions-on-the-coronavirus-study-of-iit-1095940.html 
8 मार्च 2022 -चौथी लहर के पूर्वानुमान पर विशेषज्ञों ने उठाए सवाल !यह मॉडल अल्पकाल के लिए ही अच्छा है   .... https://hindi.webdunia.com/coronavirus/experts-question-study-predicting-fourth-covid-wave-in-june-term-such-forecasts-guesswork-122030500103_1.html
 मार्च 2022भारत में नहीं आएगी कोरोना की चौथी लहर? जानिए क्या है ICMR के पूर्व डायरेक्टर का दावा!प्रख्यात वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यदि किसी अप्रत्याशित वेरिएंट का हमला न हो, तो भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर नहीं आएगीsee more... https://www.amarujala.com/india-news/virologist-t-jacob-john-says-coronavirus-third-wave-has-ended-no-fourth-wave-will-occur-in-india
20 Mar 2022-चीन और यूरोप में मचे हाहाकार के बाद क्या भारत में आएगी कोरोना की चौथी लहर, जानें- एक्सपर्ट व्यू>>...........https://www.jagran.com/news/national-coronavirus-situation-worse-in-other-countries-indians-fourth-wave-fear-know-expert-view-22556298.html

20मार्च 2022“- कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने के लिए कोई वैज्ञानिक, महामारी विज्ञान कारण नहीं है, लेकिन कोई भी भविष्यवाणी नहीं कर सकता कि ऐसा नहीं होगा। मैं कह सकता हूं कि संभावना बहुत कम है।” ये बातें कहीं जानेमाने विषाणु विज्ञानी (वायरोलॉजिस्ट) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के विषाणु विज्ञान में see more... https://www.patrika.com/lucknow-news/corona-virus-4th-wave-probability-extremely-low-says-virologist-jacob-7410852/
26 मार्च 2022-देश में कोरोना फोर वेव की अटकलें.. क्या कह रहे हैं मेडिकल एक्सपर्ट..https://www.hinditech.org/2022/03/26/coronavirus-%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B5-%E0%A4%95%E0%A5%80/
 
  02 Apr , 2022-आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवालने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका दावा है कि अगर चौथी लहर आती है तो वह भी तीसरी लहर की तरह ही होगी यानि कम समय के लिए और कम घातक होगी। इस दौरान सिर्फ सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।  प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि अभी कोरोना की चौथी लहर कब आएगी, इस बारे में कुछ कहना मुश्किल है। हालांकि जब तक नए वेरिएंट का एक केस भी नहीं आता तब तक चौथी लहर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकताsee more... https://dailyjanmatnews.com/news/iit-kanpur-pro-manindra-agarwal-told-how-much-covid-19-fourth-wave-will-be-dangerous
 
 7 Apr 2022गणित और विज्ञान के आईने में कोरोना की चौथी लहर को लेकर बेहद भ्रामक सूचनाएं आ रही सामने see ... https://www.jagran.com/news/national-omicron-new-variant-xe-very-misleading-information-is-coming-out-about-the-fourth-wave-of-corona-jagran-special-22606222.html
 vip 15 अप्रैल 2022वैज्ञानिक मूल्य पर जांचना जरूरी: नीति आयोग !इस साल जुलाई में COVID-19 की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने वाले IIT-कानपुर की स्टडी पर नीति आयोग ने रिसर्च में कहा गया था, स्टडी का डेटा इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत में कोविड -19 की चौथी लहर प्रारंभिक डेटा उपलब्ध होने की तारीख से 936 दिनों के  https://www.aajtak.in/health/story/covid-19-fourth-wave-new-xe-variant-in-india-precautions-who-explains-severity-transmissibility-ba4-ba5-varientg-tlif-1446975-2022-04-15

15 अप्रैल 2022 चौथी लहर की संभावित तारीख 22 जून 2022 से शुरू हो सकती है, 23 अगस्त के आसपास पीक रहेगा और 24 अक्टूबर 2022 तक लहर खत्म हो सकती है.https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/iit-scientists-claim-fourth-wave-of-corona-will-start-from-june-22?pageId=2 
 15 अप्रैल 2022 -वैज्ञानिक मूल्य पर जांचना जरूरी: नीति आयोग !इस साल जुलाई में COVID-19 की चौथी लहर की भविष्यवाणी करने वाले IIT-कानपुर की स्टडी पर नीति आयोग ने कहा था.... https://www.aajtak.in/health/story/covid-19-fourth-wave-new-xe-variant-in-india-precautions-who-explains-severity-transmissibility-ba4-ba5-varientg-tlif-1446975-2022-04-15
   16Apr 2022- IIT कानपुर के प्रफेसर राजेश रंजन ने अपने SIR मॉडल केआधार पर दावा किया है क‍ि देश में चौथी लहर आने की संभावना नहीं है।see ...https://navbharattimes.indiatimes.com/video/news/coronavirus-india-update-40-percent-jump-in-covid-19-new-cases-more-cases-in-maharashtra-kerala/videoshow/92110616.cms
 
18 Apr 2022- आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने चौथी लहर को लेकर एक दावा किया है. कि चौथी लहर की आशंका बहुत कम है. अगर चौथी लहर आई भी, तो यह घातक नहीं होगी.....https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/uttar-pradesh/iit-kanpur-professor-manindra-agarwal-said-chances-of-fourth-wave-of-coronavirus-is-very-less/1156523
 
 23Apr 2022सर्दियों में कोरोनावायरस संक्रमण का म्यूटेशन और जानलेवा हो सकता है, WHO की चेतावनी |WHO ने उम्मीद जताई है कि सबको वैक्सीन लगने पर ही म्यूटेशन को रोका जा सकता है see ..... https://hindi.moneycontrol.com/news/india/coronavirus-omicron-high-risk-of-another-wave-in-winter-who-lists-2-ways-to-end-pandemic-this-year-546031.html 
 28 अप्रैल 2022-COVID-19 का अगला वेरिएंट होगा और घातक, WHO ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दी चेतावनी-WHO का कहना है कि कोरोना का अगला वेरिएंट क्या होगा, इसे लेकर अनिश्चितता है और यह हमारे लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ हैsee ...https://hindi.moneycontrol.com/news/world/next-covid-variant-can-be-cause-of-concern-who-warning-amid-too-many-variants-circulating-551431.html
   15 अप्रैल 2022 चौथी लहर की संभावित तारीख 22 जून 2022 से शुरू हो सकती है, 23 अगस्त के आसपास पीक रहेगा और 24 अक्टूबर 2022 तक लहर खत्म हो सकती है.https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/iit-scientists-claim-fourth-wave-of-corona-will-start-from-june-22?pageId=2 
 
18 Apr 2022-आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने चौथीलहर को लेकर एक दावा किया है. कि चौथी लहर की आशंका बहुत कम है. अगर चौथी लहर आई भी, तो यह घातक नहीं होगी.....https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/uttar-pradesh/iit-kanpur-professor-manindra-agarwal-said-chances-of-fourth-wave-of-coronavirus-is-very-less/1156523
28 अप्रैल 2022-COVID-19 का अगला वेरिएंट होगा और घातक, WHO ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दी चेतावनी-see ...https://hindi.moneycontrol.com/news/world/next-covid-variant-can-be-cause-of-concern-who-warning-amid-too-many-variants-circulating-551431.html
 2May2022-कोरोना से जुड़ी भविष्यवाणी पर लगे रोक : सतीश महाना!कोरोना महामारी को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी की जा रही हैं। कोरोना बीमारी है, जबकि डाक्टरों से इतर तमाम विशेषज्ञ हो गए हैं। कई ज्योतिष के जानकार तक इसे लेकर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। हद तो यह है कि कोरोना की चौथी व पांचवीं लहर आने तक के दावे अभी से किए जा रहे हैं। कोरोना को लेकर इस तरह की भविष्यवाणी पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। ये बातें रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आठ दिवसीय कालेज आफ जनरल प्रैक्टिसनर्स (सीजीपी) के 39वें रिफ्रेशन कोर्स का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहीं।see ... https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-satish-mahana-said-to-make-sure-to-ban-on-prediction-related-to-corona-22677179.html
 
10May 2022-हो जाएं सावधान! इजराइल के वैज्ञानिकों ने बताया कि कब तक आएगी कोरोना की चौथी लहर!बीजीयू के प्रोफेसर एरियल कुष्मारो ने एक बयान में कहा, "बेशक, इसमें बहुत सारे कारक शामिल हैं, लेकिन हमारा मॉडल यह दर्शाता है कि इस गर्मी में डेल्टा या किसी अन्य कोरोना वायरस वायरस का एक और प्रकोप हो सकता है।"see .... https://hindi.news24online.com/news/world/be-careful-israeli-scientists-told-how-long-will-fourth-wave-corona-come-21baa3a
  10 May2022-प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने नई स्टडी के बाद दावा किया है कि बहुत मुमकिन है कि भारत को चौथी लहर देखनी ही न पड़े.see...https://hindi.news18.com/news/nation/no-corona-fourth-wave-in-india-iit-professor-manindra-agrawal-said-citing-immunity-figures-and-no-mutation-4245161.html
26 May 2022-Report: 2020 में कोरोना नहीं, इन बीमारियों से गई देश में सबसे अधिक लोगों की जान, चौंका देगी आपको यह रिपोर्ट-see more...https://www.amarujala.com/india-news/heart-problems-pneumonia-asthma-claim-42-percent-of-total-deaths-in-india-in-2020-covid-9-percent
27 May 2022 :-2020 में कोरोना से ही नहीं, इस वजह से भी लाखों ने गंवाई जान; चौंका देगी ये रिपोर्टsee....  https://zeenews.india.com/hindi/india/not-only-because-of-corona-in-2020-millions-lost-their-lives-because-of-this-too-in-india-shocking-report/1197721
 

Comments

Popular posts from this blog

मुश्किल है मौसम की सटीक भविष्यवाणी

28 June 2013-मौसम का सही अनुमान घटा सकता है नुकसान !उत्तराखंड में आई आपदा के बाद यह जरूरी हो चला है कि मौसम का सटीक see ... https://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=74073&fbclid=IwAR1lUVXZ5Se2pF1PmlosxjRZPMcLF15g3MwptGf27pwjM_RtIOCeUVsgJXo 09 Aug 2015 - मौसम विभाग ने कहा था सूखा पड़ेगा, अब बारिश बनी मुसीबत !see more... https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-was-the-drought-the-rain-made-trouble-now-443720? fbclid=IwAR1M27RhN7beIPbj9rUYDc3IekccbHWF0bInssXxtdnrivIBiZqGAQ8Lciw 11 Apr 2019- मानसून को लेकर आए स्काईमेट के इस पहले पूर्वानुमान पर बहुत अधिक भरोसा नहीं किया जा सकता। स्काईमेट पिछले छह वर्षों मानसून का पूर्वानुमान लगाता रहा है, लेकिन उसका अनुमान सही साबित नहीं होता।see... https://www.drishtiias.com/hindi/daily-updates/daily-news-editorials/problems-in-monsoon-prediction   11-10-2019-    मौसम विभाग को दगा देता रहा मौसम , अधिकांश भविष्यवाणी गलत साबित हुई see .... https://www.bhaskarhindi.com/city/news/meteorological-department-weather-m...

अनुमान लिंक -1008

 Rit-see ....  https://bharatjagrana.blogspot.com/2022/06/rit.html   __________________________________________________  समाज के अनुत्तरित प्रश्न ! भूमिका : https://snvajpayee.blogspot.com/2022/01/blog-post_25.html प्रारंभिक स्वास्थ्य  चेतावनी पूर्व प्रणाली का क्या होगा ? 22 दिसंबर 2020 : पृथ्वी   विज्ञान मंत्रालय   (MoES) एक अद्वितीय   प्रारंभिक स्वास्थ्य चेतावनी प्रणाली   विकसित कर रहा है जिससे देश में बीमारी के प्रकोप की संभावना का अनुमान लगाया जा सकता है। भारत का  मौसम विज्ञान विभाग   (IMD) भी विकास अध्ययन और प्रक्रिया में शामिल है।see... https://www-drishtiias-com.translate.goog/daily-updates/daily-news-analysis/early-health-warning-system?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=sc    1.  महामारी प्राकृतिक है या मनुष्यकृत !    2.  मौसम और कोरोना    3. तापमान बढ़ने का कोरोना पूर्वानुमान !    4. तापमान बढ़ने से घातक हुआ कोरोना !    5. सर्दी बढ़ने...

मुश्किल है कोरोना की भविष्यवाणी !-1008

  09 May 2020- कोरोना का जवाब विज्ञान है नौटंकीनहीं, महामारी पर गलत साबित हुई केंद्र सरकार see... https://caravanmagazine.in/health/surge-in-covid-cases-proves-centre-wrong-pandemic-response-marked-by-theatrics-not-science-hindi 06 Jun 2020 -गणितीय मॉडल विश्लेषण में खुलासा, मध्य सितंबर के आसपास भारत में कोरोना महामारी हो जाएगी खत्म see...  https://www.amarujala.com/india-news/covid-19-pandemic-may-be-over-in-india-around-mid-september-claims-mathematical-model-based-analysis 18 Jun 2020 - कोविड-19 के लिए केवल गणितीय मॉडल पर नहीं रह सकते निर्भर : Iकोविड-19 महामारी की गंभीरता का अंदाजा लगाने के लिए अपनाए जा रहे बहुत से गणितीय मॉडल भरोसेमंद नहीं हैं।इस तरह के अनुमान के आधार पर नीतिगत फैसले लेना या आगे की योजनाएं बनाना बहुत खतरनाक हो सकता है। इसलिए इनसे बचना चाहिए।यह लेख राजेश भाटिया ने लिखा है। वह डब्ल्यूएचओ के साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल ऑफिस में संचारी रोग विभाग के डायरेक्टर रह चुके हैं।इसकी सह लेखिका आइसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डायरेक्टर प्रिया अब्राहम हैं। लेख में कह...